Invalid slider ID or alias.

कपासन-आओं साथ चले साथ जुड़े मिशन को लेकर रेगर युवा शक्ति चित्तौड़गढ़ का एक दिवसीय भ्रमण केलेश्वर महादेव में 3 को।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशनलाल रेगर।
कपासन। रैगर युवाओं को जोड़ने एवम नवाचार से नए आयामों की और रुख देनें में रेगर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मांगी लाल सकरवाल की अध्यक्षता में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ । बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक साथ जोड़ कर सामाजिक विकास एवम गतिविधियों से अवगत करवाना है,जिससे समाज के युवा एक दूसरे के विचार, व्यवसाय एवम् गतिविधियों से अवगत हो सकें। साथ ही शैक्षिक, आर्थिक एवम् राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा एवम प्रशिक्षण प्रदान सामाजिक एकता की ताकत को दिखलाना जिससे समाज अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। सभी युवाओं के सुझाव एवम् समीक्षा पर मंथन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि नाथू लाल तरुगलिया जिला अध्यक्ष राजनेतिक चेतना मंच, विशिष्ठ अतिथि, कमलेश मौर्य केलवा, मदन लाल ओलेडियां सुर्जना, वरिष्ठ समाज सेवी मोटा राम आर्टीया गिलुंड, कैलाश चंद्र आर्टीया गोपालनगर, प्रकाश चंद्र तरुंगलिया नेतावल, अमर चंद्र तगाया, नारायण लाल गंडवाल, सुरेश सिरडी, चेतन आर्टीया , एडवोकेट बद्री लाल सेरसिया, अखिल मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया के चित्तौड़गढ़ युवा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र चंगेरीवाल, रेगर राजनेतिक चेतना मंच के जिला प्रभारी रोशन लाल तरुगलिया, धन राज शेर, सोहन लाल मोहिल, ओम प्रकाश आर्टिया सहित कई युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही भ्रमण एवम् प्रशिक्षण हेतु प्रभारी मनोनित किए गए।
बैठक का संचालन रोशन लाल तरुंगलिया ने किया।

Don`t copy text!