Invalid slider ID or alias.

विकास का दूसरा नाम भाजपा है, पहले भी विकास कि गंगा बहाई आगे भी कोई कमी नहीं आने दूंगा: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत तुम्बड़िया में 3 करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने बड़़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए कहा की विकास का दूसरा नाम ही भाजपा है, ग्राम पंचायत तुम्बड़िया में पहले भी विकास की गंगा बहाई है, आगे भी कोई कमी नहीं आने देंगे।
ग्राम पंचायत क्षैत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 254 परिवारो को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख रूपये की राशी से 45 परिवारो के पक्के घर बनाये गये। ग्राम पंचायत क्षैत्र के 273 किसानो को 10 लाख रूपये राशि के कृषि यंत्र व बीज उपलब्ध कराये गये। गांव के 80 से अधिक बच्चो को पालनहार योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत तुम्बड़िया क्षेत्र के अधिकांश विकास कार्य भाजपा सरकार की देन है।
विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत तुम्बड़िया क्षैत्र के ग्राम तुम्बड़िया, रोजड़ा, पुरोहितो का सांवता, रामाखेड़ा, चमारो का झोपड़ा आदि में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 54 लाख रूपये की लागत के 11 सामुदायिक भवन, 1 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत के 22 सड़क व नाला निर्माण कार्य, 11 लाख रूपये की लागत के 9 ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्य, 6 लाख की लागत के 2 स्नानघर एवं शौचालयो के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल 3 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
सरपंच भैरूलाल पुरोहित ने बताया की विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, पंचायत समिति सदस्य ओम जटिया, पूर्व सरपंच दुर्गासिंह नारेला उपस्थित थे।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराजसिंह बैजनाथिया, मदनलाल रेगर, शक्ति केंद्र संयोजक शम्भु, उपसरपंच नारायण गाडरी, बुथ अध्यक्ष कालुलाल शर्मा, सुरजसिंह, भगवानलाल अहीर, गोपीलाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोशनदेवी, रामलाल अहीर ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भगवानलाल प्रजापत, जीएसएस अध्यक्ष रमेश पुरोहित, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजु सुवालका, जगदीश प्रजापत, देवीलाल जाट, जगदीश जाट, रामप्रसाद पुरोहित, प्रहलादसिंह नारेला, कालुलाल सेन, महिपालसिंह भाटी, मांगीलाल अहीर, हजारी जटिया, शंकर अहीर, शंकरलाल भोपाजी, राधेश्याम कुमावत, शंभुलाल अहीर, बालुराम गाडरी, मिठुलाल शर्मा, गुलाबचंद शर्मा, सिताराम जाट, मिठुलाल गाडरी, रोशन शर्मा, मुकेश जाट, देवीलाल अहीर, कैलाश अहीर, सुरेश अहीर, प्रेमशंकर जाट, नारायण बंजारा, लाला सुखवाल, रविशंकर पुरोहित, शोभालाल जटिया, किशन भील, घीसु भोई, रामचंद्र कुमावत व सोहन कुमावत सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!