Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया कन्नौज में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन: 14 करोड़ रुपए होंगे व्यय।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्नौज में 14 करोड़ रुपए के 41 विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर हट्टीपूरा के 101 भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमे स्थानीय भाजपा समर्थित वार्ड पंच कन्हैयालाल वैष्णव शामिल थे जेपी जागेटिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
कांग्रेस के कार्यकाल में राजस्थान में विकास का इतिहास बन गया है विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कार्यक्रम में विभिन्न सड़को कक्षा कक्ष सामुदायिक स्नानागार आदर्श शमशान विकास कार्य विभिन्न सड़को के डामरीकरण सीसी सड़क निर्माण डीएमएफटी मद से खेल मैदान चौराहो पर अलग अलग प्रभुतियो एवं धार्मिक देवताओं की प्रतिमा लगाने का कार्य उद्यानों का सौंदर्य करण का कार्य नालों एवं टीन शेड निर्माण कार्य सेल्फी प्वाइंट एवं पौधारोपण कार्य रोशनी के लिए पोल व लाइटिंग का कार्य सामूदायिक भवन वाचनालय निर्माण स्मारक निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित हुआ जहा जनसभा आयोजित हुई।
इस दौरान मंत्री जाड़ावत ने कहा कि चार साल में विधानसभा क्षेत्र में सड़कें, बिजली, पानी, चिकित्सा एवं शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए विकास कराया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांगा, सरकार ने मना नहीं किया, इसीलिए राजस्थान में चित्तौड़गढ़ विकास का इतिहास बन गया है आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सड़क पहुंचाने का काम किया गया है। अच्छे सम्पर्क मार्ग हमारे विकास के मुख्य आधार होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर एक हजार के पार पहुंचा दिए, लेकिन राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कम दाम 500 पर सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। जिसकी मुख्यमंत्री भारत जोड़ों यात्रा में घोषणा कर चुके है वो सभी कार्य धरातल पर है।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट शहर अध्यक्ष अनिल सोनी प्रदेश सचिव रणजीत लोठ मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास पूर्व जिला परिषद सदस्य लेहरुलाल जाट ग्राम पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी जागेटिया सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल जागेटिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट इकाई अध्यक्ष जगदीश चंद्र काबरा कैलाश चंद्र मूंदड़ा बद्रीलाल मंत्री उदयलाल जाट नाथूलाल रैगर रतनलाल रैगर भेरूलाल भील रेखा तोतला फजल मोहम्मद शान्ति देवी मेघवाल विजेश खटीक विपुल पालीवाल कलावती वैष्णव शाबिया बानु अनिता काबरा राजेश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में आमजन मोजूद रहे।

Don`t copy text!