वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।
भदेसर। कस्बे में गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर से पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई, इस कलश यात्रा में शामिल होने के लिए प्रातः 8:00 बजे से ही महिलाओं का पंचायत समिति परिसर में पहुंचना प्रारंभ हो गया लगभग 10 बजे के आसपास कलश यात्रा प्रारंभ हुई तो पूरे पंचायत समिति परिसर में पांव रखने की जगह नहीं थी इतनी मातृशक्ति वहां पहुंच चुकी थी सभी मातृशक्ति को कलश धारण कराया गया बैंड बाजे की मधुर धुन एवं मंसौरी ढोल की थाप पर पुरुष महिलाएं नाचती गाती हुई कलश यात्रा में चल रही थी कलश यात्रा मैं इतनी संख्या में मातृ शक्ति थी की कलश यात्रा का मुख्य बैंड भैरूजी चौराहे पर पहुंचा तो वही अंतिम कलश यात्रा धरण की महिलाएं का समूह पुलिस थाना बस स्टेशन पर था लगभग 1 किलोमीटर से अधिक लंबा यह कारवां था भदेसर महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई है कलश यात्रा धनेश्वर महादेव पहुंची जहां पर पूजा अर्चना कर महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरित करने के पश्चात मां प्रसादी का आयोजन किया गया धनेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कलश यात्रा के समापन के पश्चात हर धर्म प्रेमी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी वही भोलेनाथ के जयकारे निकल रहे थे एक ओर जहां आयोजक मंडल इस यात्रा को लेकर उत्साही था वही प्रशासन भी पूरी तरह से चाक-चौबंद था।
पूरी यात्रा के दौरान भदेसर डिप्टी नरपत सिंह भदेसर थानाधिकारी चंद्रशेखर सहित पूरा पुलिस स्टाफ इश्क रतिया यात्रा के प्रारंभ से लेकर अंत तक साथ रहा, कलश यात्रा के समापन के पश्चात प्रशासन ने भी चैन की सांस ली।
इस कलश यात्रा में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह एवं भदेसर प्रधान सुशीला कंवर ने भी शिरकत की।