Invalid slider ID or alias.

भदेसर- गाडरियों की ढाणी मे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों शुभारम्भ, विधायक आक्या ने कि शिरकत।

 

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह गाडरियों की ढाणी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने की। प्रधान सुशीला कंवर, पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा, सरपंच रतन कंवर, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत उद्बोधन सीबीईओ सालवी ने दिया। अतिथियों द्वारा ओलंपिक खेल का ध्वजारोहण, मार्च पास्ट का अभिवादन करते हुए खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई। उपखंड अधिकारी सामोर ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलों में भाग लेते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही तथा कहा की एक अच्छा खिलाड़ी पहले हार को स्वीकार करते हुए जीत के लक्ष्य पर आगे बढ़ता है। जीतता वही है जिसने हारना सीख लिया है। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य निर्णायक रामलाल खटीक ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर खेल मैदान पर उपस्थित रहने के लिए बात कही। प्रतियोगिता में 25 ग्राम पंचायतों से विभिन्न खेलों की 173 टीमों के 1820 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। संचालन संयुक्त रूप से उपप्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया एवं नरेंद्र कुमार ने किया। टेनिस बॉल क्रिकेट का उद्घाटन मैच ग्राम पंचायत नन्नाना और आकोला कलां के बीच आयोजित हुआ जिसमें नन्नाना की टीम विजेता रही। अतिथियों का आभार विकास अधिकारी जोशी ने जताया।

Don`t copy text!