Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- घोसुंडा राजकीय महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय के कार्यादेश जारी करीब 9 करोड़ की राशि व्यय होगी: राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव पर चित्तौड़गढ़ में राजकीय विधि महाविद्यालय एवं घोसुंडा राजकीय महाविद्यालय की बजट घोषणा के बाद प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू कर परियोजना निदेशक (आवास) का कार्यालय राजस्थान शहरी पेयजल, सीवरेज और बुनियादी ढांचा निगम लिमिटेड (राजस्थान सरकार का उपक्रम द्वारा कार्य आदेश मेसर्स जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम जारी कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि रेजिडेंट मैनेजर (मुख्यालय-1) रुडसिको (एच.)पीडब्ल्यूडी के अधिशासी ने कार्य को गुणवत्ता से करवाकर कार्य प्रारम्भ एवं समापन की तिथि क्रमशः 24.08.2023 एवं 23.08.2024 होगी। साथ कार्यदेश जारी होते ही कार्य की प्रगति बढ़ाने के संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया की राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के विशेष प्रयासों से कॉलेज बिल्डिंग निर्माण को लेकर 10 करोड़ की स्वीकृति मिली थी जारी कार्यादेश में विधि महाविद्यालय के लिए चार करोड़ तीस लाख पैंसठ हजार राजकीय घोसुंडा महाविद्यालय के लिए चार करोड़ इक्कीस लाख बयालीस हजार आठ सौ बयासी हजार रुपए के कार्यादेश जारी किए गए है कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करना संभावित है।

Don`t copy text!