Invalid slider ID or alias.

राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर राज्य में फिर बन रही है कांग्रेस सरकार: प्रताप भाई दूधाती।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक प्रताप भाई दूधाती ने आज स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अतिआवश्यक बैठक ली।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि लोकसभा पर्यवेक्षक प्रताप भाई दुधाती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं विधानसभावार अलग से दावेदारों एवं उनके समर्थकों से चर्चा कर कार्यकर्ता से आने वाले चुनावों के लिए फीडबैक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए, उन्होंने ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य में वापस कांग्रेस की सरकार बनेगी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने देश के आमजन को गुमराह किया है और देश को गुजरात मॉडल का नकली नाम देकर पूरे देश के आमजन को धोखा दिया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी की, इस बैठक में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी लालसिंह झाला, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जगदीश राज श्रीमाली, असरार अहमद,सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, आनंदी राम खटीक, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पीसीसी सचिव हनुमंत सिंह बोहड़ा, रणजीत लोठ, नारायण मेनारिया, ललित बोरीवाल, सेवादल के मोहन गाडरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल आदि मंचासीन थे, बैठक का संचालन प्रवक्ता महेंद्र शर्मा एवं अहसान पठान ने किया।
इस दौरान कपासन, बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़, बेंगू, निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ़, मावली, वल्लभनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक से मिलकर अपनी राय दी।

Don`t copy text!