Invalid slider ID or alias.

क्षैत्रवासियो के चेहरे पर राहत की मुस्कान लाना मेरा प्रथम दायित्व: चित्तौडग़ढ़ विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। क्षैत्रवासियो के चेहरे पर राहत की मुस्कान लाना मेरा प्रथम दायित्व है। धीरजी खेड़ा पंचायत के प्रत्येक गांवो में अनेक विकास कार्य कराए गए है। आने वाले समय में भी इसमें कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम धीरजी का खेड़ा में सवा करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन अवसर पर बढ़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने बताया की ग्राम पंचायत धीरजी का खेडा के विभिन्न ग्रामो में डीएमएफटी मद से 101.38 लाख के विकास कार्य कराए गये है। जिसमें विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्यो पर 56.38 लाख व सीसी सड़क एवं एनिकट निर्माण कार्यो पर 45 लाख की राशि व्यय की गई। गौरवपथ में सडक निर्माण कार्यो पर 50 लाख की राशी व्यय की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में 143 लाख की राशि से ग्राम पंचायत क्षैत्र के 121 परिवारों को रहने के पक्के घर बनाये गये व ग्राम पंचायत क्षैत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 465 शौचालय निर्माण करवाये गये।
मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य ने बताया की विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण के अवसर पर अध्यक्ष सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान प्रतिनिधी सुरेश जैन, पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, महामंत्री तेजपाल रेगर, पंचायत समिति सदस्य सुगना बाई रायका, मण्डल महामंत्री प्रकाश भट्ट, देवी लाल धाकड़ उपस्थित थे।
इन विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत धीरजी का खेडा क्षैत्र के ग्राम अगोरिया, केसरपुरा, ब्यावर, कन्नोजिया, केसरपुरा की ढाणी, कहारो की ढाणी, गांगागुढ़ा, जीतावास, अमरपुरा, दौलाजी का खेड़ा, चाम्पाखेड़ी, लडेर, भीलो का खेड़ा, अरनोदा आदि में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 34 लाख रूपये की लागत के 11 खुला बरामदा कार्य, 55 लाख की लागत से निर्मित 15 सड़क निर्माण कार्य, 16 लाख रूपये की लागत के 13 ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्यो के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल सवा करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अशोक रायका, मोहन लाल धाकड़, भेरूलाल गाडरी, सुरेश गाडरी, ओमसिंह अमरपुरा, जीएसएस अध्यक्ष मंगलसिंह, अजयपाल सिंह, गोपाल सिंह, रघूवीर सिंह, ईकाई अध्यक्ष मीठुसिंह, हीरालाल रायका, भेरू लाल जाट सहित बढ़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!