वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।21अगस्त को निकलने वाली चंद्रवंशी कहार भोई समाज चितौडगड की महासंगम कावड यात्रा को लेकर गिलुंड भोई समाज के नोहरे मे बैठक का आयोजन किया गया।
जिला सहसुचना मंत्री पुष्कर भोई ने बताया की जिला अध्यक्ष रतन लाल भोई की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया, जिसमे 21 अगस्त को चितौडगड दुर्ग पाडन पोल से कावड़ यात्रा शुरू होकर संगम महादेव मंदिर भोई खैडा मे सम्पन्न होगी। धर्म सभा के बाद महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा साथ ही सभी काम के लिए समतियो का गठन कर तैयारीया जोरो शोरो से शुरू कर दी गई है। बैठक मे कहार समाज के लोगो द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत समाज के सभी गाँव मे तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प किया साथ ही 14 अगस्त को समाजिक संगठनो के साथ अखंड भारत दिवस कार्यक्रमो मे भागयदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। बैठक में उपजिलाध्यक्ष बाल किशन भोई,कानून मंत्री गोपाल भोई व जिला सूचना मंत्री नारायण कहार तथा गिलूण्ड इकाई से सुनील रामलाल कन्हैया लाल रतनलाल भंवर लाल हीरालाल मेघराज नारायण लाल पुष्कर रतन हीरालाल रमेश चंद्र हरलाल यशवंत वर्दी चंद भेरूलाल राजमहल जगदीश नारायण देवीलाल भेरूलाल राजमहल देवनारायण सुनील रतन गोपाल किशन लक्ष्मण सुशील कमल भागीरथ प्रकाश नारायण कन्यालाल दिनेश चंद्र इंद्रमल जयराज लालू राम रोशन हेमराज आदि उपस्थित रहे।