वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। इनरव्हील की ओर से रिठोला की आंगनवाड़ी की महिलाओं को स्तनपान की महत्ता बतायी गई। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रतिभा सनाढ्य ने गांव की गर्भवती, धात्री और सामान्य महिलाओं को वीडियों के द्वारा स्तनपान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां का दूध अमृत के समान है जिससे बच्चों का सही पोषण होता है और शिशु कई बीमारियों के संक्रमण से भी सुरक्षित रहता है। अध्यक्ष उमा न्याती, सचिव सुमित्रा मानधना के साथ संस्थापक सचिव महक जैनानी, उपाध्यक्ष रितु भोजवानी, अंशु शर्मा, ललिता जागेटिया, अंजलि भारद्वाज, आशा जैन, स्नेहल वशिष्ठ, डाॅ. सुशीला लड्ढा ने जरूरतमंद गर्भवती एवं धात्री 15 महिलाओं को पोषक सामग्री में देशी घी, बादाम, खोपरा, दलिया, मूंगदाल आदि वितरित किए।
इस अवसर पर पास ही स्थित रिठोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में सभी सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया तथा प्रधानाचार्य अनिता मेहता व समस्त स्टाॅफ ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।