Invalid slider ID or alias.

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सावा पर पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सावा पर पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमे 150 सदस्यों को केटली पारितोषिक के रूप में वितरण की गई।
अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही एवं संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने एंव संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया। साथ ही संघ के हित में साथ खड़े रह कर संघ को आगे बढ़ाने के लिये एक जुट होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं दुग्ध दाता के घर बेटी का जन्म होने पर सरस लाडली योजना अंतर्गत 11-11 हजार रुपये एफ डी तथा प्रति कुट्टी मशीन पर 13500 हजार रुपये का अनुदान किसानों को दिए जा रहे हैं। कुट्टी मशीन का उपयोग करने से चारे की बचत के साथ ही दूध में बढ़ोतरी होती है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, सावा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन रायका, मण्डल अध्यक्ष कालू जाट, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, कालू मेघवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, अकरम हुसैन, मोहनलाल पुर्बिया, भैरूलाल, रघुवीर सिंह, इकबाल खान, अवधेश नुवाल, पप्पू पुर्बिया, रतन तेली, कालू माली, किशन पुर्बीया, भेरु भोपाजी, रामेश्वर जाट, नारायण, शौकीन, रामेश्वर दास, गंगाराम, रतन, रामचंद्र गायरी, मनोहर, दिनेश समस्त पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी दुग्ध दाता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!