Invalid slider ID or alias.

आकोला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपालसागर डॉ. ओम प्रकाश रायपुरिया के निर्देशन में शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पारी खेड़ा, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सह शिक्षा आकोला में विद्यार्थियों को रोगों से बचाव एवं उपाय विषय पर विस्तृत चर्चा की गई । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम खंड भूपालसागर की टीम के डॉ. कमल शर्मा, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट गिरिराज सोनी की उपस्थिति में विद्यार्थियों को विभिन्न रोगों से बचाव एवं उपचार की जानकारी डॉ.ओम प्रकाश रायपुरिया ने दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय पारी खेड़ा में प्रधानाध्यापक रामेश्वर जाट एवं स्टाफ की उपस्थिति में जानकारी देते हुए एक अति कुपोषित बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर करते हुए समुचित इलाज के निर्देश दिए गए। बालिका विद्यालय आकोला एवं सह शिक्षा विद्यालय आकोला में प्रधानाचार्य बेला अग्रवाल एवं वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार भट्ट की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को रक्ताल्पता, कृमि रोग, सर्पदंश, कुत्ते के काटने से होने वाले हाइड्रोफोबिया नामक रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले कैंसर जैसे मारक रोग के बारे में भी जानकारी दी गई एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में उपस्थित सभी विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में चिकित्सा विभाग से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Don`t copy text!