Invalid slider ID or alias.

एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। तहसील क्षेत्र के केवलपुरा ग्राम पंचायत के नयाखेड़ा विद्यालय प्रांगण में चतुर्थ जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस धायगुड़े स्नेहल नाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सीईओ धायगुड़े ने कहा कि शिक्षा जीवन निर्माण के साथ साथ रोज़गार प्राप्त करने में भी सहायक है। साथ ही बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि दीपक चौधरी विकास अधिकारी बड़ीसादड़ी ने पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सूर्य प्रकाश नायब तहसीलदार, मांगुसिह मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी
ने वनाधिकार कानून और अनुसूची 5 व 6 के बारे में जानकारी दी। मीठालाल मीणा आईएन बिजली विभाग ने बिजली विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं और बिजली बिल के बारे मे
बताया। स्वागत उद्बोधन प्रकाश चंद्र मीणा सरपंच केवलपुरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आदिवासी वेशभूषा कला, संस्कृति की एक झलक दिखाई दी, बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होते रहे। कार्यक्रम के संयोजक शम्भु सिंह मीणा ने जनजाति उपयोजना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की शिक्षा की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहां इस क्षेत्र अध्यापकों के पद खाली रहने से क्षेत्र के बच्चे परीक्षाओ में आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे ,
सभा को गुलाब सिंह मीणा, सवाईलाल मीणा प्राचार्य सांगरिया, राजू सिंह मीणा प्रधानाध्यापक, बालू सिंह मीणा,
निर्भय सिंह मीणा, रवि मेनारिया जिला परिषद सदस्य ने सम्बोधित किया।
रामचन्द्र मीणा सरपंच बोरखेड़ा, धनराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि मुंजवां रामचन्द्र मीणा सरपंच प्रतिनिधि, पायरी, मुकेश मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आरसी खेड़ा, आयोजन समिति के शोभाग सिंह, गोपाल सिंह, रामदेव जी, रामेश्वर लाल, मिठू सिंह,लोकेश, जितेन्द्र, नानूराम, सुरेश सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्सी विजयपुर जनजाति छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कल्याणपुरा, जनजाति आश्रम छात्रावास मुंजवां, राउप्रावि नयाखेड़ा के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी।
सत्र 2023 में आयोजित कक्षा 10और12 में 65प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सीईओ मेडम के द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंट आदिवासी गमछे के द्वारा सम्मानित किया।
मेडम ने निर्वाचन विभाग द्वारा स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई,
कार्यक्रम का संचालन उदयसिहं रावत ने किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Don`t copy text!