वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राणा पूंजा भील समाज विकास समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में बुधवार को विश्व आदिवासी धूमधाम से मनाया गया।
तहसील अध्यक्ष बाबूलाल भड़किया ने बताया कि प्रातः जिले के विभिन्न क्षेत्रों से समाजजन मांदल, थाली, ढोल-थाली, तीर-कमान आदि पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ पारम्परिक वेशभूषा में नाचते-गाते, नारे लगाते गोराबादल स्टेडियम में एकत्रित हुए जहाँ से जुलूस के रूप में गोल प्याऊ, सुभाष चैक, पुरानी पुलिया, कलेक्ट्रेट चैराहा होते हुए इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम पहुँचे जहाँ बालिकाओं द्वारा पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष जमनालाल आमोलिया ने दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल भील आकोड़िया ने समाज के बच्चों केा शिक्षा से जोड़ने, सामाजिक एकता बनाये रखने तथा अपने हक, अधिकार के बारे में जागरूक होने की बात कही। जिला संरक्षक शंकरलाल ओछड़ी ने गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु आर्थिक सहयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुनील चैहान निम्बाहेड़ा, एससी एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल मीणा, दिनेश नगावली, मदन अनोपपुरा, नारायण खारा आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष खेमराज भटकोटड़ी, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र जित्यास, नगर अध्यक्ष शम्भूलाल सेगवा, धन्नालाल बोबला, माधवलाल कपासन, नाथूलाल कपासन, प्रेमशंकर पहुंना, मुकेश आजोलिया का खेड़ा, दामजी रावतभाटा आदि उपस्थित रहे। संचालन नारायण नगावली, श्यामलाल ओछड़ी ने किया। अंत में आभार बाबूलाल भड़किया ने जताया।