Invalid slider ID or alias.

घोसुण्डा बांध का पानी सिंचाई हेतु उप्लब्ध हो इस हेतु बेथक आयोजित की।

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@श्री शेलेन्द्र जैन।
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर भदेसर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, तहसीलदार, पटवारी एवं गिरदावर आदि की उपस्थिति में घोसुंडा बांध का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध हो इस संबंध में बैठक आयोजित की गई l
भदेसर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर शनिवार को बैठक आयोजित की गई उसी बैठक में प्राप्त निर्देश के अनुसार रविवार को उपखंड मुख्यालय भदेसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि कालू लाल जाट कंथारिया, श्रवण सिंह राव डेलवास, मोहन लाल धाकड़ सुखवाड़ा, रघुवीर सिंह धरोल, शोभा लाल धाकड़ सरपंच सुखवाड़ा आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गईl
बैठक में भदेसर तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा नाहरगढ़ सुखवाड़ा एवं कंथारिया के पटवारी एवं गिरदावर उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी तक घोसुंडा डैम का पानी किसानों के लिए सिंचाई हेतु उपलब्ध रहेगा उसके पश्चात यदि कोई पानी निकलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं सिंचाई के साधन जप्त कर लिए जाएंगेl

Don`t copy text!