वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी क्षेत्र के उंठेल गांव में सीआईडीसीबी जयपुर एंव निकुम्भ थाना द्वारा छापा डाला गया एवं अफीम पट्टा धारी किसानों के घर पर डोडा चूरा बरामदगी की बात कहकर उन किसानों के ऊपर जो मुकदमा दर्ज करने का काम किया है उसको लेकर मंगलवार को जिले के किसानों ने डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से निर्दाेश लोगों को नहीं फसाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डेयरी चेयरमैन एवं पीसीसी सरस्य बद्रीलाल जाट जगपुरा ने कहा कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा 80 वर्षीय वृद्ध महिला रामीबाई पत्नी दलीचंद जाट एंव तुलसीराम पिता जगन्नाथ को डोडा चूरा घर पर रखने के आरोप में गिरफ्तार करना अमानवीय कार्यवाही है, क्योकि विगत 4 वर्षों से नारकोटिक्स व आबकारी विभाग द्वारा डोडा चूरा नष्टीकरण नहीं किया गया है जिससे डोडा चूरा की देखभाल एवं सुरक्षा में पहले ही अफीम काश्तकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर में रखे डोडा चूरा को अवैध बताकर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर रामीबाई एवं तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया जबकि दोनों का कोई अपराध नहीं है। इस कार्रवाई के विरोध में जिलेभर से किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे का घेराव कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को न्याय देने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर पांच दिन में इस मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन प्रस्तुत करने गए प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन पर बताया कि न्याय नहीं मिलने पर किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा एवं महापडाव डालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस अवसर पर बीसुका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष बड़ी सादड़ी टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, राजस्थान जाट महासभा जिला अध्यक्ष रामेश्वर जाट, जि.प.स. प्रकाश जाट, आरएलपी जिला अध्यक्ष सागर जाट, मंडल अध्यक्ष रतन लाल जाट, भरत आंजना, युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष वी.पी. सिंह नरधारी, गोपाल जणवा, बालूराम चित्तौड़िया, सरपंच चरण सिंह, नारायण भाणुजा, प्रकाश औरवाडिया, शंकर मेघवाल, गोपाल जाट, मोहनलाल, पंचायत समिति सदस्य गिरिराज सिंह, नितिन वर्मा, बाबू गुर्जर, पार्षद गोविंद शर्मा, कुलदीप जाट, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, दिनेश गुर्जर, गोवर्धन मालिया, कैलाश सालवी, मथुरा लाल जाट, अविनाश जाट एंव हजारों की संख्या में जिलेभर से किसान उपस्थित रहे।