Invalid slider ID or alias.

कोयला भट्टी में बालिका को जिंदा जला देने का राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स ने विरोध कर, जिलाध्यक्ष कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी की गिरड़िया नरसिंहपुरा ग्राम पंचायत में दिनदहाड़े जंगल में बकरियां चराने गई एक बालिका के साथ हुई नृसंश घटना के विरोध में राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स के अम्बालाल सेरसिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दोषीयों को फांसी की सजा की मांग की गई।
इस अवसर पर मांगीलाल सोलंकी, रामावतार मीणा, रामकुमार चावला, रामचन्द्र रेगर, सीता लोठ, किशन लोठ, बद्रीलाल मीणा, बाबूखां रंगरेज, नारायण लाल रेगर, राजेन्द्र, मोहम्मद साबीर, देवीलाल मीणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!