Invalid slider ID or alias.

14 क्विंटल से अधिक अवैध चंन्दन की लकडी जब्त, पीकअप व एस्कोर्टिंग करती वेन के साथ तीन आरोपी गिरफतार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप गाड़ी से 14 क्विंटल 50 किलो अवैध चंदन की लकड़ी जब्त की है, वहीं पीकअप की एस्कोर्टिंग कर रही मारुति वेन को भी जब्त किया है, मामले में डूंगला निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ भवानी सिंह राजावत के सुपरविजन में रविवार को एएसआई सुरेन्द्र सिंह मय जाप्ता हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवत सिंह, सुरेन्द पाल, हेमव्रत सिंह व भजन लाल द्वारा हाईवे रोड धनेत पुलिया पर नाका बन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक वेन को संदिग्ध होने से रोक कर चैक की जा रही थी। वेन चालक व उसका साथी काफी घबराये हुवे थे जो किसी को फोन करने की कोशीश कर रहे थे। इसी दौराने एक पीकअप जीप आई जिसे भी रोक कर तलाशी ली गई तो उसके अन्दर प्लास्टिक के कट्टों में कुल 14 क्वींटल 50 किलो अवैध चन्दन भरा मिला।
अवैध चन्दन की लकडी व घटना में प्रयुक्त वाहन पीक अप जीप व ऐसकोर्ट में प्रयुक्त वेन को जब्त कर आरोपियों डुंगला निवासी होशियार शाह पुत्र रियाज शाह मेवाती, शाहरूख खान पुत्र अजीज खाँ मेवाती व शरीफ शाह पुत्र लट्टु शाह को गिरफ्तार किया गया है। जब्त अवैध चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

Don`t copy text!