Invalid slider ID or alias.

किसानों ने डोडा पोस्त के नष्टीकरण के मुआवजे को लेकर भूपालसागर उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के पारी, अनोपपुरा एवं सांवलिया खेड़ा के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी अमिता मान को सेंकड़ों किसानों कि उपस्थिति में डोडा पोस्त नष्टीकरण के मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान पारी से देशराज गुर्जर, अनोपपुरा से कमलेश जाट, संजय जाट एवं सेंकड़ों किसान मोजुद रहे।
ज्ञापन में किसानों ने मांग करते हुए कहा कि उपखण्ड कार्यालय से दिनांक 3 अगस्त को जारी विज्ञप्ति में पार्ट अ और ब में डोडा पोस्त नष्टीकरण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके सन्दर्भ में किसानों ने निवेदन करते हुए कहा कि वर्तमानद समय में अफीम खेती बहुत ही खर्चीली हाने तथा उत्पादन कि लागत अधिक होने एवं डोडा पोस्त को बिना क्रय मुल्य के नष्टिकरण किया जाना प्रस्तावित होना न्याय संगत नहीं है तथा किसानों के श्रम मुल्य के साथ कुठाराघात है। अतः अफीम उत्पादन के लागत मुल्य कि पुर्ति हेतु अफीम काश्कारों को 2,000 रूपये प्रति किलो कि दर से डोडा पोस्त का मुआवजा दिलवाया जाकर नष्टिकरण कि कार्यवही कि जाय।
किसानों ने विज्ञप्ति में विगत पांच वर्षो कि डोडा पोस्त का निस्तारण कराया जाने हेतु भी सुचित है जबकि काश्तकरों के पास भण्डारण व रख रखाव के अभाव होने से डोडा पोस्त सड गल चुकि है व निस्तारित कि जा चुकि है। इस बारें में भी किसानों ने निस्तारण कि कार्यवाही को व्यवहारीक बनाने कि भी मांग कि है। साथ ही किसानों ने पुर्व घोषणा पत्र भरने के लिए सामुहिक रूप से इन्कार भी किया है।

Don`t copy text!