Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिटिया जागरूकता अभियान का दूसरा शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निंबाहेड़ा। नगर में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा जैन के नेतृत्व में संगठन द्वारा चलाए जा रहे बिटिया जागरूकता अभियान का शुभारंभ अप्रैल माह में किया गया था।
जिला अध्यक्ष रेखा पारख ने बताया की इस अभियान के तहत निंबाहेड़ा में एवं आस-पास के गांव में 25 स्कूल में लगभग 4000 से 5000 बच्चियों को सोशल मीडिया पर हो रहे।
अपराध, कानूनी जागरूकता पोक्सो एक्ट एवं आत्मरक्षा के गुण सिखा कर उन्हें जागरुक किया जायेगा।
उसके दूसरे शिविर का आयोजन आज राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी,चित्तौड़गढ़ से बाल कल्याण समिति प्रियंका पालीवाल, बीडीओ सविता राठौड़, विशेष अतिथि के तौर पर महावीर इंटरनेशनल कि रीजनल सचिव सरोज ढेलावत , ब्रह्माकुमारी से बी के शिवलि दीदी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिलीप परिहार , प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी अरविंद मूंदड़ा, जेके सीमेंट प्रबंधन से मनीष शर्मा, संगठन के संभाग अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा , एडवोकेट गजेंद्र पंवार ,संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा जैन, स्कूल के प्रधानाचर्या नसीम खान रहे। प्रियंका पालीवाल द्वारा उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर बच्चियों को जागरूक किया गया साथ ही उपखंड अधिकारी एवं बीडीओ मैडम द्वारा अपने उद्बोधन में संगठन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत निश्चित ही बच्चियों में जागरुकता आएगी एवं समाज में सुधार आएगा। कार्यक्रम के दौरान अनुषा कुमावत एवं उसकी टीम द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
विद्यालय में अध्ययनरत 10 बच्चियों को बहादुरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन वर्षा चपलोत , रेखा रानी तिवारी द्वारा किया गया एवं , धन्यवाद भगवती शर्मा द्वारा दिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष कमल कांत दत्ता , तहसील अध्यक्ष यूथ भगवती प्रजापत, तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रियंका मूंदड़ा, सुमन चेचानी , ममता नाहर ,सपना नाहर, उषा सिसोदिया, विजया जोशी ,संगीता जैन , शिखा जैन, अंजू बाबेल, मनीषा मोदी ,सत्यनारायण जोशी,तरुण चोपड़ा , स्कूल अध्यापक आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!