वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। गोस्वामी समाज के समाजजनों ने गुरुवार को विधायक कार्यलय पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया कि ऐतिहासिक काल से ही गोस्वामी समाज देश के विकास मे सदैव ही महत्वपूर्ण योगदान देता आया है, परन्तु विगत कुछ वर्षो से समाज अवनती कि और जा रहा है जिससे गोस्वामी समाज के अच्छे पढ़े लिखें युवाओं के लिए भी नोकरिया मिलना मुश्किल हो रहा एवं व्यवसाय व राजनीती मे भी समाज पिछड़ गया है, राजस्थान मे गोस्वामी समाज कि जनसंख्या 12 लाख होने के बावजूद अभी तक किसी कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया, समाजजनों द्वारा विधायक आक्या को ज्ञापन सौंप जल्द आदि गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी बोर्ड गठन कि मांग कि गईं।
जिस पर विधायक आक्या द्वारा मांग को उचित मानते हुए तुरंत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख गोस्वामी समाज कि स्थिति को देखते हुए समाज मे शिक्षा, विकास आदि के लिए गुरु शंकराचार्य गोस्वामी बोर्ड गठन हेतु निवेदन किया।
इस दौरान गोस्वामी समाज से घटियावली उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, मनीष पुरी चित्तोड़, अजय पुरी, भेरू गिरी, रतन गिरी, हुकम गिरी, छगन गिरी, मोनू गिरी, गिरीराज गिरी, मदन गिरी आदि मौजूद रहे।