वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डुंगला। उपखंड मुख्यालय पर युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्टेयर्स इंस्पायर्ड यूथ और नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजशन द्वारा संचालित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ओपन बॉलीबाल महिला और पुरुष के प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में अजमेर और पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ ए ने तीन सेट खेलकर फाइनल मैच जीता। महिला वर्ग के फाइनल मैच में अजमेर की खिलाड़ी अंतिमा शर्मा ने अपनी टीम को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाया इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ ए टीम में खेलने वाले खिलाड़ी जनवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की इसी प्रकार डुंगला के वालीबाल प्रेमी स्वर्गीय महावीर प्रसाद शर्मा के पुत्र गोविंद शर्मा ने विजेता टीम को 11000/ रुपए और उप विजेता टीम को 5100 रुपए का पुरुस्कार दिया।
डुंगला नगर के भामाशाह पारस नाथ, सिद्धि शीधार्थ ट्रैक्टर्स, जमना लाल धाकड़, बाबू लाल सामर, डुंगला प्रधान बगदी मीणा, बड़ीसादड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक गौतम दक ने प्रतियोगिता के खाने की व्यवस्था की।