Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने ली जल जीवन मिशन की बैठक अधिकारी पानी की गुणवत्ता पर करें फोकस: जिला कलक्टर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ‘घर-घर जल’ नल कनेक्शन को लेकर जिले में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन को लेकर जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में अब तक हुए नल कनेक्शन को लेकर डिवीजन वार समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने मिशन के तहत गांव को नलो से जोड़ने, पेयजल टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने सहित अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न कार्यों के वर्क आर्डर आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं नल कनेक्शन के सर्टिफिकेट अपलोड करने और धीरे चल रहे कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में शेष रहे नल कनेक्शन एवं भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता पीएचडी सुमित कुमार गुप्ता, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, अधिशासी अभियंता जल संसाधन राजकुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल एसके सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!