Invalid slider ID or alias.

बच्चों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, शिकार हो रहे बच्चें। भाड़सोडा हॉस्पिटल में 200 पेशेंट होने के बाद दवाई देने से डॉक्टर कर रहें इंकार, मरीज परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़। भाड़सोडा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

चितौडगढ। जिलें के भादसोड़ा कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा में मौसमी बीमारियां तीव्र गति से फैल रही है जिस कारण आमजनों में मौसमी बीमारी का संक्रमण बढ़ता दिख रहा हैं संक्रमित बिमारी आई फ्लू की चपेट में आने से क्षेत्र के पढ़ने वाले बालक बालिकाएं तेजी से आई फ्लू के शिकार हो रहें हैं और आई फ्लू काफी तेजी से फैलता दिख रहा है आई फ्लू से पीड़ित बच्चे पुरुष और महिलाएं सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी पर्ची बनाकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं परंतु डॉक्टर आली मोहम्मद का कहना है कि पेशेन्ट की संख्या 200 से अधिक होते ही सरकारी हॉस्पिटल से दवाई नही दी जाती है 200 लोगों को अस्पताल से दवाई मिलेगी जबकि हॉस्पिटल परिसर में बीमार पेशेन्ट्स आ जाता है तो 201क्रम संख्या पर आने वाले पेशेन्ट आदमी को आंखों में डालने की ड्रॉप हॉस्पिटल से नहीं दी जाती है।
डॉक्टर आली मोहम्मद ने कहा कि हास्पीटल से बाहर जाकर मेडिकल से ड्रॉप ले लेना जब अस्पताल में आए एक आई फ्लू के रोगी का कहना था कि उसका 122 क्रमांक की पर्ची बनी हुई थी, 200 मरीजों को दवा देने का बोलने के बाद भी 122 क्रमांक वाले मरीज को आंखों में डालने की ड्राप देने से मना किया गया यह बात आई फ्लू ग्रसित बीमार व्यक्ति ने बताई जबकि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इतनी बडी योजना लाकर गरीबों को राहत देने का काम किया है लेकिन सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर राज्य सरकार और अशोक गहलोत की योजनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि बच्चों में आई फ्लू की बीमारी काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसके कारण बच्चे इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं जिसकी वजह से चिकित्सक हॉस्पिटल से केवल गोली लिखकर कन्नी काट रहे हैं साथ ही उनको आंखों में डालने की ड्रॉप बाहर से लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल से दवाई नही देने पर रोगी को बाहर से मेडिकल की दूकान से खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्रवासियो मे रोष व्याप्त है।

Don`t copy text!