Invalid slider ID or alias.

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे हुए रोमांचक मुकाबले महिला वर्ग में भीलवाड़ा एवं पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ व उदयपुर ने बाजी मारी।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास।

डूगला।युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्टेयर्स इंस्पायर्ड युथ और नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल महिला पुरुष ओपन प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन के महिला एवं पुरुष वर्ग के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले दर्शकों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंजता रहा महिला वर्ग ने भीलवाड़ा एवं नागौर के बीच मैच खेला गया जिसमें भीलवाड़ा की जर्सी नंबर 10 एवं 2 ने बहुत ही कुशलता के साथ अपनी टीम को विजय श्री दिलाई इसी प्रकार पुरुष वर्ग में भीलवाड़ा वर्सेज हनुमानगढ़ की टीमों ने आकर्षक मैच का प्रदर्शन किया जिसमें हनुमानगढ़ के अमन एवं भीमराज ने अपने पूर्ण कुशलता के साथ टीम को जिताया जिसमें शिशुपाल जाट एवं अवतार देवगन का पूर्ण सहयोग रहा हनुमानगढ़ ने भीलवाड़ा को 25-23, 25-22 के स्कोर के साथ विजयश्री हासिल की इस मैच में दर्शकों ने अच्छे प्रदर्शन की वाहवाही की एवं आनंद लिया तीसरा मैच चित्तौड़ ग्रामीण वर्सेस उदयपुर के बीच खेला गया जिसमें चित्तौड़ ग्रामीण के स्थानीय होने के नाते दर्शकों का पूर्ण सहयोग लेते हुए एक मैच में जीत हासिल की लेकिन उदयपुर टीम के पुजारी ने अपने अकेले के दमखम पर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई उदयपुर ने तीनों सेट खेलते हुए पहले सेट में 25-20 से चित्तौड़ ग्रामीण विजयी रही उसके बाद 25 -17 और 25- 21 से उदयपुर ने सीधे दो मैच जीते दर्शकों ने ढोल नगाड़े के साथ अपनी स्थानीय टीम का स्वागत किया।
इस मैच के निर्णायक सुनील तिवारी, सहायक निर्णायक दिनेश सेन, स्कोरर अमृत नलवाया एवं दीपेश जारोली थे।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कनक मल मेहता, माणक नलवाया, अमृत नलवाया, मोहन लाल सोनी, अरविंद तिवारी, सुनील तिवारी, फारूक मोहम्मद, सुरेश शर्मा, हरीश जोशी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, पूरणमल शर्मा, श्याम सिंह, राम सिंह, आदि शारीरिक शिक्षकों ने अपना समय दिया। फाइनल मुकाबला महिला एवं पुरुष वर्ग के कल खेले जाएंगे।

Don`t copy text!