Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया 68 लाख की लागत से किया डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र मे सेमलपुरा से आछोड़ा तक 68 लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर सड़क का शिलान्यास बुधवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए लोगों की मदद करता रहता हूं।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख बस्सी सरपंच जनक सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी सरपंच संतोषी धाकड़ पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी वेदर सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ गंगाराम धाकड़ ग्राम पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ डीएमएफटी सदस्य उदयलाल रैगर पूर्व सरपंच गुलाब सिंह युवा इकाई अध्यक्ष कमलेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Don`t copy text!