जैन समाज ने आचार्य काम कुमार नंदी के हत्यारो को कड़ी सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार कार्यलय मे सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार।कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को अहिंसा प्रेमी सकल जैन समाज राजस्थान के आह्वान पर स्थानीय जैन समाज जनों ने मौन जुलूस निकालकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार एवम मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार की अनुपस्थित मे भूअभिलेख निरीक्षक अरविंद सेन को ज्ञापन प्रस्तुत सौंपा।
इससे पूर्व वर्धमान स्थानक भवन में सकल जैन समाजजनों ने एकत्रित होकर जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर हत्यारों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।
शोक सभा का संचालन कर रहे मंत्री सागरमल सुराणा ने प्रस्तुत किए जाने वाले ज्ञापन के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिवंगत जैन मुनि के हत्यारों को फास्ट्रेक में सुनवाई करा कठोर सजा दिलाए जाने, जैन संतों की पैदल विहार में सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने, देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने, जैन तीर्थ स्थलों, मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण आयोग का गठन करने, साथही जैन संतों द्वारा आजीवन पैदल विहार के दौरान रात्रि विश्राम बाबत हर 20 किलोमीटर की परिधि में सामुदायिक आश्रय स्थल बनाए जाने की भी मांग की गई। शोक सभा के अन्त में दिवंगत जैन मुनि की आत्मा की शांति के लिए जैन समाज जनों द्वारा 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना भी की गई। जैन समाज के प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने शोकसभा मे विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, पूर्व अध्यक्ष हुक्मीचंद लोढा, कोषाध्यक्ष चांदमल कोठारी, हस्तीमल सुराणा, स्टेशन जैन समाज अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, मंत्री अशोक कुमार कोचिटा, महावीर टुकलियां, अनिल गोलेछा, भैरूलाल पगारिया, सुजान मल लोढ़ा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील लोढ़ा, कपिल मोदी एवं हरीश सुराणा की अगुवाई में जैन समाज जनों द्वारा स्थानक भवन से सदर बाजार होते हुए मुख्य मार्गो से मौन जुलूस निकाल तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी के नेतृत्व में तहसीलदार के नाम भूअभिलेख निरीक्षक अरविंद सेन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।