गंगरार स्टेशन चौराहे पर ऑवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यलय मे को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।गुरुवार को उपखंड मुख्यालय पर बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। आए दिन स्टेशन चौराहे पर हो रहे सड़क हादसों को लेकर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा और बताया कि स्टेशन चौराहे पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ऑवर ब्रिज बनाने के लिए हाईवे रोड द्वारा कम्पनी के टेंडर भी हो चुके है। इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। इस चौराहे पर पूर्व में करीब 40 जनों की दर्दनाक मौतें हो चुकी है। गंगरार रीको का निर्माण कार्य भी जारी है जिससे आने समय आवागमन भी बढ़ेगा। भविष्य मे नगरपालिका भी प्रस्तावित है,साथ ही पूर्व दिशा मे करीब 12 पंचायतो के लोग गंगरार चौराहे को पार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, कॉलेज, स्कूल, पुलिथाना, विद्युत विभाग, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं उपखंड कार्यालय मे अपने काम के लिए एवं छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते जाते है। साथ ही पश्चिम दिशा के करीब 10 पंचायतों के लोग चौराहे को पार कर रेलवे स्टेशन, चित्तौड़गढ़ और अपने खेतों की ओर मवेशियों को लाते एवं ले जाते हैं, जो हमेशा ही जान माल का खतरा बना रहता है। स्टेशन बस्ती के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों के कारण इस ब्रिज को नहीं बनने के लिये राजनैतिक दबाव बना रहे हैं, जबकि इस चौराहे पर अपनी जान गवाने वाले परिवार जन ही इस दर्द को समझ सकता है की उन पर क्या बीत रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें जानकारी मिली की प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण कार्य एनएचआई विभाग करने का प्रयत्न कर रहा है पर उन्हें प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते इस निर्माण कार्य में देरी हो रही है।
इस अवसर पर हस्तीमल सुराणा, संपत गिरी, परथू लाल जाट, इंद्रमल नोग्या, बनवारी लाल शर्मा, लक्ष्मण लाल सेन, शब्बीर हुसैन, सत्यनारायण शर्मा, कालू लाल, रतन लाल, लक्ष्मी लाल, प्रवीण कोठारी, मनोहर राव,भेरू लाल रेगर, बाबूलाल रेगर, कमलेश सालवी, गोपाल लाल सालवी, शैलेंद्र, शांति लाल, लाला गोस्वामी,भूपेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, शंभूलाल, कैलाश छिपा, अब्दुल कदीर, शराफत, मुख्तियार सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।