वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी परिसर में अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा के सौजन्य से उनके स्व. दादा काशीराम की पुण्य स्मृति में महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में एक विशाल सामान्य चिकित्सा एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बद्रीलाल जाट जगपुरा द्वारा श्री महावीर स्वामी एंव स्व. काशीराम के छवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 225 व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 72 नेत्र रोगियों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई, जबकि 120 व्यक्तियों को निःशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। 29 रोगियों का रक्तचाप, 86 व्यक्तियों की ब्लड शुगर एवं 84 व्यक्तियों की सीबीसी की जांच की गई कुल ओपीडी 425 व्यक्तियों की रही। उचित परीक्षण के पश्चात 20 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनका 10 एवं 11 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जन डॉ बबीता राजपूत द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।
शिविर में डेयरी प्रबंध संचालक मदन लाल बागड़ी, संचालक मंडल सदस्य भरत आंजना, शंकर जाट, मदन जणवा, जमना लाल, कपासन यु.का. अध्यक्ष वी.पी.सिन्ह नरधारी, मोहन, देवकरण चौधरी, जगदीश शर्मा, कमलेश दोशी, सचिव युनियन अध्यक्ष मोहन जाट, गणेश, महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन अभय संजेती, ज़ोन चेयरमैन चांदमल बोकडीया, सचिव सीपी जैन, प्रवीण जैन, पारस पोखरना, प्रकाश पोखरना, नवनीत मोदी, के एम मेहता, राजेंद्र संचेती, प्रकाश जैन, अशोक सेठिया, निरंजन नागौरी, कोमल पोखरना, अशोक लोढ़ा ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर डेयरी संघ के कर्मचारी एंव दुग्ध समितियों के सचिव एंव अध्यक्ष उपस्थित रहे। सी पी जैन ने बताया कि आज रविवार को नेत्र चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।