Invalid slider ID or alias.

गंगरार-गांधी दर्शन यात्रा के साथ प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@डेस्क।

गंगरार। गांधी दर्शन यात्रा के साथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को गंगरार की शिव वाटिका में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वावधान में गंगरार उपखंड क्षैत्रिय “श्री गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर” आयोजित किया गया। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, राजेंद्र खोईवाल, तहसीलदार गजराज मीणा, विकास अधिकारी खूबचंद आमेरिया द्वारा माल्यार्पण करने के बाद गांधी दर्शन रैली को प्रारंभ कराया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बालकों ने भाग लिया। यह यात्रा रेलवे स्टेशन के मुख्य बाजार से होते हुए आगे की पंक्तियों में एक बालक गांधीजी की वेशभूषा धारण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों का नारों के साथ यात्रा को संचालित करते हुए शिव वाटिका पहुंचे। जहां प्रशिक्षण शिविर समारोह का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के पश्चात आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेंद्र खोईवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए गांधीदर्शन प्रशिक्षण शिविर की अवधारणा, महत्व एवं उपादेयता पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। शिविर के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन व महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि हमे महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात कर संकल्पित होना है। प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी आज भी हमारे ह्रदय में बसे हुए हैं। मुख्य वक्ता शिक्षाविद मधुसूदन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी की प्रासंगिकता आज भी है, कल भी थी और भविष्य में भी रहेगी। शर्मा ने कहा कि गांधी दर्शन से ही मानव कल्याण की राह संभव है। शिविर के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी दर्शन विशाल है, इसको शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता। आज गांधी जी के विचारों की महती आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने अपने संबोधन में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी के व्यक्तित्व से शिक्षा लेने का आह्वान किया। तहसीलदार गजराज मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश व्यास, निजी सचिव राजू रेबारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाग मल जाट, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बालूराम जागेटिया, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के सह संयोजक कमलेश पोरवाल, जिला कांग्रेस सचिव मोहन भील, विष्णु मेनारिया, गंगरार सरपंच प्रतिनिधि एवं गांधी प्रशिक्षण शिविर समारोह सह संयोजक बालकृष्ण शर्मा, बिलाल हुसैन, गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी ने भी शिविर को संबोधित किया। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के संयोजक गोपाल सालवी ने “मेरे सपनों का गांव व ग्राम स्वराज्य मॉडल “पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश व्यास व विकास अधिकारी खूब चन्द आमेरिया ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रामनारायण सुथार बडौदा, जगदीश गर्ग, सरपंच प्रतिनिधि रमेश प्रसाद रेगर साडास, मनोज आसावा, कैलाश उपाध्याय, लियाकत मंसूरी, किशन लाल खटीक, कपिल मोदी, भेरू लाल गुर्जर, राजू खटीक सहित उपखंड क्षेत्र के कई कार्यकर्ता व गणमान्य जन उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों का स्वागत आयोजन संयोजक राजेंद्र कुमार खोईवाल, संरक्षक हनीफ खान पठान, लियाकत मंसूरी , श्याम लाल बैरवा ने अतिथियों को माल्यार्पण कर साफा बंधा व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। आभार की रस्म आयोजन के ब्लॉक संरक्षक हनीफ का पठान ने अदा की।

Don`t copy text!