वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला।ग्राम पंचायत की निजी आय से निर्मित दुकानों के बकाया किराया की राशी की वसूली के लिए की जा रही सख्ती ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है।ग्राम पंचायत द्वारा की बकाया किरायादारों की दुकानों के ताला लगाने की गई सख्ती की बदौलत दुकानदारों अपना बकाया किराया जमा करवाना शुरू कर दिया है।ग्राम पंचायत सख्ती की कारवाही से बकाया किरायादारों के तीन लाख के करीब किराया जमा करवाया है।वहीं ग्राम पंचायत प्रशासन ने आकोला बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े होकर सब्जी व फल बेचने वाले ठेलेवालों को भी मंगलवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाकर बस स्टैंड की व्यवस्था को सुधारने का पप्रारम्भ कर दिया।
एक फल-दुकानदार शिवलाल माली द्वारा उसका बकाया किराया नहीं जमा करवाने के बावजूद दुकान के बाहर ठेले कर फल सब्जी बेचने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसका माल जप्त करने की कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत प्रशासन ने किरायादार शिवलाल माली को पूर्व में रजिस्टर्ड नोटिस भेज कर किराया जमा करवाने के निर्देश दिए थे। उसके दो दिन बाद भी किराया नहीं जमा करवाने पर पूरे पंचायत प्रशासन ने वार्ड पंचों की उपस्थिति में गत 26 दिसम्बर को दुकान के ताला जड़ कर उसे तत्काल बकाया किराया जमा करवाने के निर्देश दिए थे।उसके बावजूद भी उसके द्वारा दुकान के बाहर ठेला खड़ा कर फल सब्जी बेचने पर ग्राम विकास अधिकारी शारदा जाट, सरपंच तारा मालीवाल,उपसरपंच भैरूलाल जाट, पटवारी उम्मेदसिंह व वार्ड पांचों, ग्राम पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में उसका ठेला मय फल फ्रूट व सब्जियों के जप्त कर मौका पर्चा बना कर कार्यवाही की गई।जप्त की सामग्री को तुलाई करवा कर ग्राम पंचायत के कमरे में रखवाया गया है।
फोटो आकोला। दुकान के सामने अतिक्रमण हटाते ग्राम पंचायत।
Invalid slider ID or alias.