वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा पहूँना।
पहूँना।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को पहुनां चौकी पुलिस ने विशेष नाकाबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18 वाहनों के चालान काटे। प्रधान सिपाही शैतान सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश की पालना में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह अतिरिक्त के निर्देशन व डीवाईएसपी दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी राशमी रमेश कविया के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत चौकी जाब्ता द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों को रुकवाकर जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाने, कागजात नहीं होने, वाहन का बीमा नहीं होने आदि पर 18 वाहनों के चालान काट 3 हजार रुपए वसूले गए। प्रधान सिपाही ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए यातायात नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने, स्वयं की सुरक्षा के लिए सीट बैल्ट व हेलमेट लगाने, वाहन के दस्तावेज साथ रखने आदि के बारे में जनजागरण किया।
Invalid slider ID or alias.