Invalid slider ID or alias.

आकोला-कानडखेडा महगाई राहत शिविर में फसली नगद ऋण भुगतान किया।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान पर ग्राम पंचायत कानड़खेडा मे आयोजन हुआ।
ग्रामीणों को शिविर में फसली नगद ऋण भुगतान किया।इस अवसर पर महंगाई की राहत कैम्प माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओ में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाया गया है। इन कैपों में परिवारों की रजिस्ट्री की गारंटी कार्ड वितरण किया गया। तहसीलदार अंकित सामरिया ने ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जोडऩे का आव्हान किया।
इस दौरान भूपालसागर तहसीलदार अंकित सामरिया, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य चमन खटीक, जिला कांग्रेस महामंत्री मोहनलाल जाट कंवरपुरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल माली, शंकर लाल डांगी, चौकड़ी सहकारी समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र जाट, पूर्व सरपंच भगवान लाल गाडरी कानडखेड़ा, सरपंच मदन लाल भील, लक्ष्मण सिंह चुंडावत, प्रभु लाल खटीक उपस्थित थे।

Don`t copy text!