शिक्षा मंत्री के बयान से स्कूल सन्गठन आक्रोशित, स्कूल शिक्षा परिवार ने विधायक मुरारीलाल व जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आरटीई के भुगतान को लेकर दिए गए बयान के बाद स्कूली सन्गठन आक्रोशित नजर आ रहे है और उन्होंने सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाते हुए सोमवार को दौसा जिला कलेक्टर पीयुष समारिया और विधायक मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन दिया है ।
स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष सियाराम सत्तावन ने बताया कि आरटीई के तहत भुगतान के लिए मनाही करना शिक्षा मंत्री की तानाशाही है और निजी स्कूलों को खत्म करने की एक साजिश है । सत्तावन ने कहा कि सरकारी स्कूलों का पोर्टल खुला हुआ है जबकि प्राइवेट स्कूलों का पोर्टल बन्द है सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हम ऐसा नहीं होने देंगे । निजी स्कूल संचालकों ने इस विषय में सनराइज स्कूल में एक मीटिंग रखकर व इसके बाद पैदल मार्च निकाल कर जिला कलेक्टर पीयुष समारिया और विधायक मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत करवाया ।
इस अवसर पर सन्गठन के जिला प्रभारी रवि पालीवाल, संरक्षक प्रभुनारायण गुर्जर, महवा अध्यक्ष, लालसोट अध्यक्ष, बांदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. प्रभुनारायण शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सुभाष शर्मा, दयानन्द शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।