Invalid slider ID or alias.

डॉक्टर्स द्वारा संभागीय आयुक्त डॉ. समित पर लगाए गए झूठे आरोपों के विरोध मे विभिन्न सामाजिक सन्गठनो ने दिया ज्ञापन

वीरधरा न्यूज़।जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज।

दौसा । सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्ट आचरण वाले कार्मिकों के खिलाफ अब जनता और सामाजिक सन्गठन भी लामबंद होते हुए नजर आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में जिसमें दौसा जिला मुख्यालय स्थित श्री रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय में पिछले दिनों संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय मे पाई गई अनियमितताओं पर कार्यवाही करते हुए आयुक्त ने कार्यवाही की थी इसके बाद कुछ चिकित्सकों द्वारा डॉ. समित शर्मा पर झूठे आरोप लगाए गए और उनकी एक ईमानदार व स्वच्छ लोकसेवक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया जिससे दौसा की जनता और सामाजिक सन्गठन अब आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे है और उन्होंने संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा पिछले दिनों दौसा जिला चिकित्सालय में की गई कार्यवाही का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही करने व सरकारी कार्यालयों का सचिवालय स्तर के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करने का अनुरोध किया है।
सार्वजनिक कार्य एवं विकास समिति दौसा के लक्ष्मण चौधरी सहित विभिन्न सन्गठनो के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले दिनों श्री रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा में जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण में काफी अनियमितताएं पाई गई और आयुक्त ने उक्त निरीक्षण में मरीजों, उनके परिजनों, आम जनता व मीडिया के सामने अपनी मर्यादा में रहकर ही चिकित्सालय की अनियमितताओं को उजागर किया है । विभिन्न सन्गठनो के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय में लाखों रुपए महीने का बजट खर्च करने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को न मिल पाने से निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त आहत हुए है और उन्होंने इससे पहले भी विभिन्न पदों पर रहते हुए सरकारी योजनाओं का न सिर्फ भली भांति क्रियान्वयन करवाया है बल्कि आम जनता को भी उन योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रणी रहे हैं। संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान के मीडिया फुटेज व वीडियोज देखने के बाद यह बात प्रमाणित होती है कि संभागीय आयुक्त द्वारा किसी के साथ भी न तो कोई अपमानजनक व्यवहार किया गया है और न ही किसी की गरिमा को ठोस पहुँचाया गया है । इस दौरान सभी सामाजिक सन्गठनो ने संभागीय आयुक्त द्वारा की गई कार्यवाही का समर्थन करते हुए सरकार से जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि समय समय पर जिला चिकित्सालय का सचिवालय स्तर पर औचक निरीक्षण किया जावे ताकि जिला चिकित्सालय में आमजन को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले।
इस दौरान सार्वजनिक कार्य एवं विकास समिति के अलावा दौसा विकास संघर्ष समिति, गायत्री परिवार, दौसा जिला खंडेलवाल वैश्य समिति, देवनगरी प्रेस क्लब, दौसा की रसोई व सेवा भारती सहित विभिन्न सन्गठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Don`t copy text!