Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-बोहेड़ा में माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर्व पर निकाली शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड के बोहेड़ा नगर में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर्व व माहेश्वरी समाज उतपत्ती दिवस की पूर्व संध्या पर महेश भवन बोहेड़ा में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिसमें रंगोली, मेहंदी, कुर्सी रेस, वन टाइम व माड़ना प्रतियोगिता रखी गई। रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम में विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य व समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताएं हुई। देर रात तक एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रातः भगवान महेश का अभिषेक किया गया। मंदिर पर ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण किया गया। पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया। ब्राह्मण महासभा बोहेड़ा एवं हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष उपप्रधान रामचंद्र जोशी ने लाखनसुर बालाजी मंदिर पर शोभायात्रा का स्वागत कर सभी को अल्पाहार कराया।
रावला चौक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व पीसीसी सदस्य बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने समाज के गणमान्य लोगों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठजन पन्नालाल पोरवाल, मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुंदरलाल मालू, विशिष्ट अतिथि बड़ीसादड़ी तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मालू, उपाध्यक्ष राधेश्याम लड्ढा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण भूतड़ा, ग्राम सरपंच गोपाल लाल मालू, युवा मंडल अध्यक्ष ललित लड्ढा, रमेश काबरा, ओमप्रकाश पोरवाल, बाबूलाल पोरवाल,श्याम लाल नरानीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष रेणु काबरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक मीरा पोरवाल व कविता मालू आदि की उपस्थिति में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ समाज जन पन्नालाल पोरवाल चुन्नीलाल लड्ढा, लक्ष्मी लाल लड्ढा हरक लाल लड्ढा, चांदी बाई पोरवाल ,पुष्पा देवी लड्ढा, कमला देवी लड्ढा व बंसी लाल लड्ढा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल के चुनाव भी कराए गए।

Don`t copy text!