Invalid slider ID or alias.

आकोला-ताणा चामुण्डा माता मंदिर परिसर में धनगर गाडरी समाज कि सभा आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। ताणा चामुण्डा माता महारानी के दरबार मे अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज के दुगडता गोत्र की सभा आयोजित की गई। जिसमें मन्दसौर, नीमच, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ व चित्तौरगढ़ के दुगडता गोत्र के लोगो ने भाग लिया। दुगडता गौत्र अपनी कुलदेवी माता कानेश्वरी के रूप में चामुण्डा माता जी की पूजा अर्चना करता हैं तथा पूरी गौत्र माता जी को अपनी इष्ट देवी मानता है। इस सभा की अध्यक्षता राम लाल पूर्व प्रधान ढ़ीमंडी जिला उदयपुर ने की। मुख्य अतिथि माता के पुजारी राजू ताणा थे।
माता के चिर सरपाव चढ़ावा प्रसाद चढ़ाया गया। सभी ने माता के स्थान को विकसित करने का संकल्प लिया।
इस गोत्र कि एक समिति बनाई गई जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष मादु लाल (धनाजी की भागल), सचिव उदय लाल बेगमनिया (भदेसर), कोषाध्यक्ष श्याम लाल फोजवडली को मनोनीत किया गया।
इस सभा का आयोजन पांच गांव ताणा, भागल, कानड़खेड़ा, भिलाखेड़ा, आमलिया जी का खेड़ा वाले दुगडता गोत्र के भाइयों ने किया। इन गांव वालों ने सभी के भोजन की व्यवस्था की गई। सभा का संचालन उदय लाल गाडरी बेगमनिया ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्यार चंद गाडरी, हेमराज, भेरू लाल, बगदी राम, नारू, छोगा लाल, नाथू लाल, मुकेश कुमार, शंकर लाल, श्याम लाल, भागचंद, नोला राम, चुनी लाल, मोहन लाल, गोदाजी, मांगी लाल, उंकार लाल, शकर प्रसाद, रंग लाल, जगदीश चंद्र, लाला राम, गोपाल लाल, वरदी चंद्र आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!