Invalid slider ID or alias.

पुलिस लाइन मे रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता, चित्तौड़गढ़ ने कबड्डी, वॉलीबॉल में डूंगरपुर को व हैंडबॉल में उदयपुर को हराया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ हुई। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स सहित कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल व हॉकी के मैच खेले गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 से 27 मई तक जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत में एथलेटिक्स सहित कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल व हॉकी के मैच खेले गए।
कबड्डी के खेले गए पहले मुकाबले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने डूंगरपुर पुलिस को 45-19 के स्कोर से हराया, दूसरे मुकाबले में जिला बांसवाड़ा ने जिला उदयपुर को 49-27 के स्कोर से हराया, तीसरे मुकाबले में जिला राजसमंद की टीम उपस्थित नहीं होने पर पीटीएस खेरवाड़ा की टीम को विजेता घोषित किया गया। वहीं कबड्डी महिला वर्ग में चित्तौड़गढ़ ने पीटीएस खेरवाड़ा को, डूंगरपुर ने प्रतापगढ़ को व बांसवाड़ा ने राजसमंद को हराया।
हैंडबॉल के दो मैच खेले गए प्रथम मैच में पीटीएस खेरवाड़ा ने प्रतापगढ़ को 14-08 से हराया एवं चित्तौड़गढ़ ने उदयपुर को 15-05 से हराया।
वॉलीबॉल के खेले गए तीन मैच में प्रथम मैच में चित्तौड़गढ़ ने डूंगरपुर को 2-0 से पीटीएस खेरवाड़ा ने राजसमंद को 2-0 से व बांसवाड़ा ने प्रतापगढ़ को 2-1 से हराया।
पुलिस लाइन के ग्राउंड में खेले गए फुटबॉल मैच में पहले मैच में बांसवाड़ा ने उदयपुर को 3-1 से तथा प्रतापगढ़ ने पीटीएस खेरवाड़ा को मैच टाई होने पर पेनाल्टी में 5-4 से हराया। वहीं हॉकी के मैच में पीटीएस खेरवाड़ा ने चित्तौड़गढ़ को हराया।
प्रतियोगिता में सुबह हुए एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 10 हजार मीटर दौड़ में पीटीएस खेरवाड़ा के श्रवण राम प्रथम, राजसमन्द के कानसिंह द्वितीय व बांसवाड़ा के प्रद्युम्न तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पीटीएस खेरवाड़ा के मदन चौधरी प्रथम, पीटीएस खेरवाड़ा के हरि सिंह द्वितीय व चित्तौड़गढ़ के हमीद तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में बांसवाड़ा की सुनीता प्रथम, चित्तौड़गढ़ की कांता सुखवाल द्वितीय व बांसवाड़ा की माया तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पीटीएस खेरवाड़ा के सुनील चौधरी प्रथम, पीटीएस खेरवाड़ा के संदीप द्वितीय व बांसवाड़ा के गुणवीर सिंह तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में उदयपुर की माया प्रथम, डूंगरपुर की सोनिया द्वितीय व डूंगरपुर की ही जयश्री तृतीय रही। 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में पुरुष वर्ग में पीटीएस खेरवाड़ा की टीम प्रथम, चित्तौड़गढ़ की टीम द्वितीय व बांसवाड़ा की टीम तृतीय रही वहीं महिला वर्ग में उदयपुर की टीम प्रथम, बांसवाड़ा की टीम द्वितीय व चित्तौड़गढ़ की टीम तृतीय रही।
गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पीटीएस खेरवाड़ा के कर्मवीर प्रथम, चित्तौड़गढ़ के मुस्ताक द्वितीय व चित्तौड़गढ़ के ही अनिल तृतीय रहे। गोला फेंक महिला वर्ग में उदयपुर की मीनाक्षी प्रथम, बांसवाड़ा की गीता द्वितीय व बांसवाड़ा की ही सुशीला तृतीय रही। तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ के मोहन सिंह प्रथम, चित्तौड़गढ़ के मुस्ताक द्वितीय व उदयपुर के बाबूलाल तृतीय रहे, वहीं महिला वर्ग में प्रतापगढ़ की देवा प्रथम, उदयपुर की उषा द्वितीय व चित्तौड़गढ़ की दिव्या तृतीय स्थान पर रही।

Don`t copy text!