वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा है कि केन्द्र सरकार को किसानों के हित में कृषि कानूनों को शीघ्रतापूर्वक वापस लेना चाहिए जिससे अन्नदाता सुरक्षित रहे।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली रविवार को अलवर जिले के गांव बेलाका में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों को शांतिपूर्ण विरोध करने से भी रोका जा रहा है जो कि केन्द्र सरकार का किसान विरोधी स्वरूप सामने लाता है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों की जमीन और उसकी फसल का हक हडपने का प्रयास कानून की आड में पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
इससे पूर्व श्रम राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत बेलाका क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि मनुष्य के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कड़ी है। खेलों से ही जीवन में व्यक्ति अनुशासन के साथ शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर टीम भावना के साथ प्रेम और सौहार्द से खेला जाना चाहिए।