Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत और सीईओ टीकमचंद बोहरा ने किया अमरा भगत पैनोरमा निर्माण कार्य का भूमि पूजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।गाडरी समाज के आराध्य देव लोकदेवता अमरा जी भगत के पेनोरमा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की थी चित्तौड़गढ़ सेमलपुरा महंगाई राहत शिविर में आयोजित जनसभा में अनगढ़ बावजी पैनोरमा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था जिसका बुधवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सीईओ टीकम चंद बोहरा के आतिथ्य में अनगढ़ बावजी मंदिर प्रांगण में पंडित कन्हैयालाल सुखवाल, रामप्रसाद सुखवाल ने अतिथियो एवं गाडरी समाज के प्रबुद्ध जनों के हाथो भूमि पूजन संपन्न कराया पैनोरमा निर्माण के लिए राज्यमंत्री ने 5 पूजित शीला रख नीव रखी।
चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के गांव दौलतपुरा में लोकदेवता अमरा जी भगत का पेनोरमा बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। इसमें अमरा जी भगत के द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा।
राज्यमंत्री ने बताया की गाडरी समाज के आराध्य देव भगत (अनगढ़ बावजी) के पैनोरमा भूमि पूजन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गाडरी समाज की ओर से लंबे समय से पैनोरमा बनाने की मांग थी, जो आखिरकार अब पूरी होने जा रही है। इससे लोकदेवता अमराजी भगत अनगढ़ बावजी के जीवन मूल्यों और उनके सामाजिक योगदान को बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी। गाडरी समाज में अमराजी भगत के प्रति अगाध श्रद्धा है। पैनोरमा बनने से उनकी ख्याति देश-दुनिया में पहुंचेगी। इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को नई पहचान मिलेगी यहां पर मुख्य पेनोरमा भवन, सभागार, हॉल, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, शिलालेख, विभिन्न आर्ट वर्क सहित अनेक कार्य होंगे।
इस पेनोरमा के लिए जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा ग्राम पंचायत आक्या के गांव नरबदिया तहसील भदेसर में 0.75 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है, जिसका आराजी नंबर 747 रकबा 3.50 है। चारागाह में से 3.30 है और किस्म बंजड द्वितीय में से 0.75 है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, वीपी नरधारी, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास सेवा संस्थान के रतनलाल गाडरी शंभुलाल सुथार नारायणलाल गाडरी सेवादल अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी प्रकाश जाट घनश्याम गाडरी कन्हैयालाल गाडरी छगनलाल गाडरी प्रवक्ता महेश गाडरी शंभुलाल गाडरी किशनलाल गाडरी धनराज गाडरी भेरूलाल गाडरी बालकिशन भगवानलाल नंदलाल नकुल कुमार दिनेश कुमार राजू गाडरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Don`t copy text!