Invalid slider ID or alias.

भदेसर-1101 महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश कलश यात्रा के साथ भागवत कथा हुई प्रारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के मॉडल स्कूल के समीप सीकर एकेडमी स्कूल में सोमवार से सात दिवसीय 22 मई से 28 मई तक चलने वाली भागवत कथा प्रारंभ हुई यह भागवत कथा महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की जा रही है। भागवत कथा के सूत्रधार एवं आयोजक पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी केसर देवी एवं कमलेश गाडरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भागवत कथा को लेकर पूरे क्षेत्र में व्यापक उत्साह है भागवत कथा के तहत सोमवार प्रातः भदेसर भेरू नाथ के मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ हुई इस कलश यात्रा में 1000 से अधिक महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए हुए थे तथा धार्मिक धुनों पर थिरक रही थी यह कलश यात्रा भदेसर भेरुजी बस स्टेशन होते हुए सदर बाजार जैन पंचायती नोहर से होते हुए पुलिस थाना बस स्टेशन के यहां से पंचायत समिति परिसर पहुंची जहां पर इस कलश यात्रा का पंचायत समिति परिवार की ओर से स्वागत किया गया कलश यात्रा में शामिल सभी जनों का भदेसर प्रधान सुशीला कंवर के द्वारा पंचायत समिति की ओर से स्वागत किया गया इस कलश यात्रा में आयोजक परिवार के साथ साथ भदेसर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र की महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पवन अचार्य सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन अजय पाल सिंह भोपाल सिंह गिरधारी लाल सोनी राजेंद्र कलाल घनश्याम सिंह महुडिया शिक्षामित्र चंदा शर्मा महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जैन सुरेश गाडरी टिंकू सोनी विक्रांत सिंह पुखराज जैन सुरेश शर्मा नवरत्न सेन कैलाश चंद्र तेली नटवर सोनी हीरालाल शर्मा राजकुमार तथा ग्रामीण जन एवं गाडरी समाज के समाज जन शामिल थे कलश यात्रा में महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज एक सुसज्जित रथ में विराजीत थे पूरी कलश यात्रा के दौरान नगर में भक्तजनों की ओर से पुष्प वर्षा की गई एवं जगह-जगह स्वागत किया गया यह कलश यात्रा पंचायत समिति से कथा स्थल सीकर एकेडमी विद्यालय पहुंची यहां पर महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा प्रारंभ हुई।

Don`t copy text!