वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ी सादड़ी।नगर में श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान द्वारा बालकों में सनातन संस्कारों के पोषण के लिए नित्य बाल संस्कार केंद्र का संचालन किया जा रहा है। संस्कार केंद्र पर नियमित आने वाले बालको के लिए रात्रि कालीन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज की सामूहिक आरती से शिविर प्रारंभ हुआ। आरती के पश्चात सुंदरकांड के पाठ मे सभी बालको ने भाग लिया। देर रात्रि तक विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया। खेलों का चयन इस प्रकार से किया गया कि बालको में सामूहिकता की भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास हो। प्रातः 5:30 बजे जागरण हुआ।
बालकों ने प्रातः कालीन सत्र मे भी खेलों का आनंद लिया।अल्पाहार के पश्चात एक बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया इसमें दैनिक जीवन से संबंधित संस्कारो पर चर्चा की गई। प्रातः कालीन आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात सभी बालको ने अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान किया। इस शिविर में शिविरार्थियो व प्रबंधको सहित 62 संख्या उपस्थित रही। उक्त जानकारी बाल संस्कार शिविर के संयोजक रवि साहू ने दी।शिविर में शंकर लाल सोनी, नविन सोनी, शेलेन्द्रसिंह ने अपनी सेवाये दी। विजेताओं को पुरूस्कार रामधुन यात्रा में प्रदान किये जायेंगे।