वरिष्ठ हमारे गौरव कार्यक्रम को लेकर श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान कि बड़ीसादड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय मे बैठक हुई।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। समाज में विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा कार्यो के माध्यम से सक्रिय है। आज आधुनिकता के कारण एकल परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण सबसे अधिक समस्याओं का सामना समाज के वरिष्ठजनों को करना पड़ रहा है। वरिष्ठजन एकाकीपन जनित अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इस विषय को ध्यान में रखते हुए बालाजी संस्थान ने “वरिष्ठ हमारे गौरव” नाम से वरिष्ठ जनों को समर्पित एक सामाजिक कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस संबंध में सार्वजनिक पुस्तकालय मैं बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्य का विधिवत शुभारंभ पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज, पूज्य संत श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ जन हेल्पलाइन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व में किया जा चुका है।
आयोजित बैठक में इस कार्य को नियमित एवं व्यवस्थित रूप से जिस प्रकार किया जाए इस पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रारंभिक चरण में प्रतिमाह 5 तारीख को वरिष्ठ जनों का एक एकत्रीकरण किया जाए। बैठक में वरिष्ठ जनों के जन्मोत्सव, वैवाहिक वर्षगांठ, सामूहिक स्नेह भोज सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से धीरे-धीरे आगे बढ़ने का निर्णय किया गया। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया कि वरिष्ठ हमारे गौरव कोई संगठन या गतिविधि मात्र ना होकर एक सामाजिक कार्य के रूप में स्थापित हो,ताकि वरिष्ठ जनों के अनुभव का लाभ समाज एवं युवा पीढ़ी को मिल सके। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बालाजी संस्थान की ओर से 12 कार्यकर्ताओं की एक टोली का गठन किया गया है जो वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में सहयोग की भूमिका में रहेगी ।उक्त जानकारी वरिष्ठ हमारे गौरव कार्य के संयोजक राजेंद्र सेन ने दी।