Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला कलेक्टर ने किया महंगाई राहत कैंप का आकस्मिक निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर।जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में लग रहे महंगाई राहत कैंपों के आकस्मिक निरीक्षण की श्रंखला में बुधवार को बौंली नगरपालिका मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित लाभार्थियों को राहत प्रमाण पत्र भी वितरित किए इस दौरान नगरपालिका जेईएन गुरुदेव सिंह कश्यप व कैंप प्रभारी मनरूप मीणा भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने स्थाई महंगाई राहत कैंप में उपस्थित कर्मचारियों को आने वाले लाभार्थियों को सही जानकारी देकर तुरंत राहत प्रदान कर रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। नगर पालिका मुख्यालय बौंली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 1 मई से शुरू हुए स्थाई महंगाई राहत कैंप में मात्र 3 दिन में दोपहर 1:00 बजे तक करीब 3हजार313 लोगों को महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था। कैंप के दौरान गैस सिलेंडर योजना के तहत 186, घरेलू बिजली के मामले में 511, अन्नपूर्णा फ्रूट योजना के तहत 587, नरेगा में दो, इंदिरा रोजगार गारंटी के तहत 276, पेंशन के 215, पशुधन बीमा के 184, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के 668, व चिरंजीवी दुर्घटना के 14, एवं कृषि बिजली योजना के 4 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है एवं इनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शिविर में स्थानीय बेरोजगार युवा भी अपनी सेवा देते नजर आए।

Don`t copy text!