वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक आयशर ट्रक से 44.900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयशर ट्रक में रददी की आड में डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया मंगलवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियाँ पुनि मय जाप्ता उप निरीक्षक जयेश, कोनस्टेबल करनलसिंह, देवेंद्र, थानसिंह द्वारा थाने के बाहर हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान उदयपुर चित्तौडगढ सिक्स लेन हाईवे रोड सरहद मंगलवाड चौराया थाने के बाहर एचपी पेट्रोल पम्प के सामने एक आयशर ट्रक आई, जिसे रुकवा कर चैक किया तो ट्रक में रददी के नीचे अवैध रूप से छिपा कर तस्करी कर रहे 44 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी हरियाणा के वार्ड नं 12 नन्योला अम्बाला थाना नगल जिला अम्बाला निवासी 42 वर्षीय बलवीरसिंह पुत्र नसीबसिंह कस्व राजपूत व पंजाब के मसीनगण थाना झुलका थाणा जिला पटियाला निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र अमरजीतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।