Invalid slider ID or alias.

आरक्षण प्रणाली को समाप्त कर भर्ती में सिर्फ वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने कि मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री द्वारा तीस हजार सफाई कर्मचारी की घोषणा कर बाद में उसी घोषणा में 13146 कर्मचारियो की घोषणा की जिसमें सरकार ने आरक्षण पद्धति को लागू किया इस पद्धति को समाप्त करने हेतु अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं अन्य संगठनों ने इसका विरोध किया।
सफाई का कार्य सिर्फ वाल्मिकी समाज का है जो कई वर्षाें से परम्परागत रूप से करते आये है और कर रहे हैं अतः संयुक्त संगठनों के माध्यम से यह मांग की है कि यह जो आरक्षण की पद्धति लागू की गई है उसको तुरन्त प्रभान से निरस्त की जाये और वाल्मिकी समाज के कर्मचारी को ही भर्ती में ली जायें।
सरकार द्वारा सफाई कर्मचारीयों की भर्ती स्थगित कर दी हैं तो संगठन ने मांग की है कि इस भर्ती में प्रशासन द्वारा संसोधन कर शीघ्र भर्ती के नये आदेश जारी किये जावे जिसमें सिर्फ वाल्मिकी समाज को ही भर्ती में शामिल किया जाये अन्य समाज को नहीं।
ज्ञापन देते वक्त मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय प्रकाश राठौड़, जिलाध्यक्ष जीवन कोदली, भारतीय सफाई मजदुर संघ राहुल पंवार, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मिकी समाज विकास परिषद रामधीन कंडारा, गोपी लाल, जगदीश छपरीबंद, रतन, शंभु, दीलिप राठौड़, राजु पंवार, संजय, महावीर, जीवन, लता, बेबी, लाड, मांगी देवी, रेखा पंवार, आशा, मीरा, ज्योति, कौशल्या, सीमा, रतनी, संगीता, पींकी, विष्णु, सुरजा आदि उपस्थित होकर ज्ञापन दिया।

Don`t copy text!