वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। विधानसभा क्षेत्र के रोलाहेड़ा ग्राम पंचायत के पारोली गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र व ऋषि मंगरी से पारोली सड़क का उद्घाटन एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
राज्यमंत्री ने उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की हर गरीब को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना उनका सपना हैं जिसके लिए वे प्रयासरत रहे की हर छोटे से छोटे गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र जन सुविधाओ को देखते हुए सीएसआर मद से बनने वाले सामुदायिक भवन से गांव वालों को लाभ होगा उन्होंने कहा की राज्य की अशोक गहलोत सरकार की 25 लाख की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आपको उसके साथ 10 लाख दुर्घटना का बीमा मिलेगा चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट अस्पताल पर इलाज के लिए का आरटीएच बिल भी लागू हुआ है।
ऋषि मंगरी पारोली सड़क को लेकर उन्होंने कहा की कृषि प्रधान देश की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। ऐसे में गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है ग्रामीण आबादी का सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करते हुए आवागमन सेवाओं सुविधाओं के लिए एक गांव से अन्य गांव तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त करने में सड़कों महत्वपूर्ण योगदान होता है आज शानदार सड़क का उद्घाटन हुआ है राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 2023 को रिपिट करे जिससे विकास कार्य अवरूद्ध नही हो आज विधानसभा क्षेत्र के अनेको गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।