Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-ग्रामीणों ने निशुल्क भोजन शाला में 51 बोरी गेहूं का सहयोग किया।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।प्रताप सेवा संस्थान एवं सेवा न्यास कुंवर मंडली इंदौर आसावरा माता के संयुक्त तत्वाधान में संचालित आसावरा माता मंदिर में रहने वाले लकवा पीड़ित बीमार एवं उनके परिजनों के लिए संचालित निशुल्क भोजनशाला में आसपास के क्षेत्रों से ग्राम वासियों के सहयोग से 51 बोरी गेहूं एकञित कर भोजनशाला में भेजें।
प्रताप सेवा संस्थान के कार्यालय प्रभारी सोहन लाल सेन ने बताया कि विगत 5 वर्षों से दोनों समय बीमारों को निशुल्क भोजन सेवाएं संस्थान दे रही है तथा आसपास के क्षेत्र से हर वर्ष गेहूं का सहयोग मिलता आ रहा है इस वर्ष शुरुआत मे भानुजा पिण्ड खेरमालिया व रेबारियो कि ढाणी से गेहूं एकत्रित किए गए तथा सहयोग करने वाले किसान एवं भामाशाह भानुजा पूर्व सरपंच कालूराम मीणा, पूर्व उपसरपंच महेंद्र सिंह चुंडावत, मदन सिंह, युवराजसिह झाला, काशीराम जणवा, पिण्ड से पटेल पन्नालाल जनवा, बंसीलाल जनवा, खेरमालिया से कवर लाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, नाथूलाल सेन, रामेश्वर लाल सेन आदि सहयोग रहा।
प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष भंवर सिंह परिहार, भोजनशाला प्रभारी शैतान सिंह संस्थान के सदस्य रोडसिह बिलडी, संरक्षक विजय सिंह, मान जी का गुड़ा मिट्ठू लाल टांक, कोषाध्यक्ष प्रकाश टांक भोजन शाला प्रभारी सोहन लाल सैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!