वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ जिले के मुख्य अभियन्ता जल संसाधन विभाग (गुण नियंत्रण) डी. आर. मीणा ने गम्भीरी मध्यम सिंचाई परियोजना की नहरों व बांध निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया। मुख्य अभियन्ता जल संसाधन विभाग (गुण नियंत्रण) डी. आर. मीणा के उदयपुर संभाग दौरे के दौरान आज रविवार को गम्भीरी बांध व नहरों निर्माण कार्यो का निरिक्षण किया ।
निरिक्षण के दौरान संबंधित अधिषाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें एवं गर्मी के मौसम के मद्येनजर तराई की पूर्ण व्यवस्था करें।
डीआर मीणा ने अपने दौरे के दौरान जल संसाधन विभाग के समस्त अभियन्ताओं को सख्त निर्देश दिये की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।
सभी अभियन्ताओं को निर्देश प्रदान किये की मानसुन से पूर्व सभी निर्माण कार्यों का सुरक्षात्मक स्तर तक लाने के लिए निर्माण कार्यों में गति प्रदान करने की व्यवस्था करें। इस दौरान ऋषभ जैन, अधीक्षण अभियन्ता गुण नियंत्रण वृत उदयपुर, राजकुमार शर्मा अधिषाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड चित्तौड़गढ़, अनिल मीणा, अधिषाषी अभियन्ता गुण नियंत्रण खण्ड चित्तौड़गढ़ एवं अन्य अभियन्ता उपस्थित रहें।