वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा पहुँना।
पहुँना।राशमी क्षेत्र के गांव रूद से गांव बारू जाने वाले मार्ग पर गड्ढे होने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सडक जिला मुख्यालय से गांवों को जोड़ने वाला मार्ग है । सड़क में हुए गहरे गड्ढों से लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं । पूर्व में सड़क के कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे गड्ढे होने पर विभाग से शिकायत की गई, लेकिन ध्यान न देने पर समस्या अब गंभीर हो गई है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब सड़क पर बड़े गड्ढे हो गए है। इससे वाहन चालक व राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों से पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। व्यस्त मार्ग होने के चलते पूरे समय चौपहिया व दोपहिया वाहन हिचकोले खाते रहते हैं। बारिश के मौसम में इस मार्ग से निकलने में बड़ी परेशानी होती है। लोगों ने सड़क की समस्या का निस्तारण कराए जाने के लिए कई बार जिम्मेदारों से मांग की, लेकिन अनदेखी के चलते अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। इससे नाराज लोगों ने सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
Invalid slider ID or alias.